कांड्रा मध्य बस्ती मे भोक्ता पर्व हर्ष के साथ मनाया गया शामिल हुये जयराम महतो

0 Comments

भोक्ता पर्व हमारी संस्कृति की देन:-जयराम महतो

कांड्रा से जी कुमार / विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट

कांड्रा/ श्रीश्री सार्वजनिक चड़क पूजा शिव कमिटी मध्यबस्ति के तत्वधान में आयोजित भोक्ता झूलन पूर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कांड्रा शिवमंदिर स्थित में भोक्ता झूलन देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी। यहां लगभग एक दर्जन शिव भक्तों ने भगवान भोले को खुश करने के लिए करीब 30 फीट ऊंचे खूंटे पर डंडे के सहारे चारों तरफ चक्कर लगाकर आस्था दिखाई। इसके पूर्व सभी छोटा तालाब में स्नान कर 24 घंटे का उपवास रखा, साथ ही साथ ही दंडवत करते हुए मंदिर तक पहुंचे।

वही कमिटी द्वारा रात्रि में छऊ नृत्य का भी अयोजन के साथ सतगुरु रीमिक्स डांस ग्रुप सिंदरी सिनी द्वारा भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया। जिसमें सतगुरु रीमिक्स डांस ग्रुप सिंदरी सिनी ने अपने नाच – गान से दर्शकों के मन को जीत लिया।

1930 से हो रहा भोक्ता झूलन का आयोजन

आप को बताते चले की श्री श्री सार्वजनिक चड़क पूजा शिव पूजा कमिटी मध्यबस्ति कांड्रा भोक्ता झूलन पर्व 1930 से कमिटी द्वारा की जा रही जो 92 साल से भोक्ता झूलन पर्व मानते आरहे है ।

इस अवसर पर जयराम महतो कांड्रा मध्यबस्ति स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही भोगता पर्व पे सभी को शुभकामनाये दी ।

इनकी भूमिका अहम

अध्यक्ष विजय महतो, उपाध्यक्ष मुकेश महतो, सचिव राजकिशोर महतो,सह सचिव काम देव महतो, कोषाध्यक्ष चन्दन दास मोदक,सह कोषाध्यक्ष आकाश महतो शक्ति दास मोदक,धनु राम महतो लगे रहे मौके पे मुख्यरूप से जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो,पूर्व उप प्रमुख गम्हरिया प्रखंड मनोज महतो,पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा,समाज सेवी राम महतो,सरोज महतो,युवा नेता गौतम महतो भी उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *