झरिया/संवाददाता /सिंधु कुमार / वाल्मीकि समाज झरिया के द्वारा वाल्मीकि मंदिर, कोयरीबांध में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाई गई। समाज के अध्यक्ष बजरंग लोहरा जी ने केक काटा और महामंत्री श्री बसंत जेदिया जी ने बाबा साहब की फोटो पर माल्यार्पण किया, सलाहकार श्री घनश्याम ढिकिया जी ने संबोधन में कहा कि बाबा साहब के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जाएगा। समाज के सभी लोगों ने पुष्पांजलि की और बच्चों के बीच में मिठाइयां बांटी गई। सभा में सतीश बाल्मीकि, शिव बाल्मीकि, राहुल बिवाल, पंकज बाल्मीकि, जैकी बाल्मीकि, विक्की बाल्मीकि, धर्मदास बाल्मीकि, अजय बाल्मीकि, रवि बाल्मीकि, और अन्य लोग शामिल थे।