अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का धुलौट के साथ हुआ समापन

0 Comments

सरायकेला / सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप गांव स्थित श्री हरि मंदिर परिसर में श्री श्री हरि संकीर्तन समिति के तत्वावधान में 24 प्रहर व्यापी श्री श्री राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरि संकीर्तन का वुधवार को धुलौट के साथ समापन हुआ । श्री श्री राधा गोविहरि संकीर्तन नाम यज्ञ का शुभारंभ गंधाधिवास से प्रारम्भ होकर 24 पहर तक चलता रहा।जानकारी देते हुए श्री हरि भक्त हेमसागर प्रधान ने बताया कि इस 24 प्रहर व्यापी हरी संकीर्तन में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया कड़ाडूबा के निमाई महतो, कारकीडीह त्रिलोचन मंडल, मठरी झालदा के बासुदेव महतो,टीकर के भीमचंद बनर्जी, लादूपडीह के भारत दास गोस्वामी,मुरूप के विप्रोसेन प्रधान आदि के सुप्रसिद्ध संकीर्तन मंडली ने अपना योगदान देकरसम्पूर्ण क्षेत्र हरिमय बना दिया।इस पवित्र

भक्तिमय वातावरण पर मुरूप पंचायत के मुखिया धनुराम महली,ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो,एस वी एस स्कूल के प्रिंसिपल जगत किशोर प्रधान, बी एम पी कर्ण प्रधान, जे एम एम नेता संजय प्रधान , एलआईसी एडवाइजर हेमसागर प्रधान समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रभु चरणों में प्रार्थना की।साथ ही प्रभु दर्शन सह प्रभु कृपा पाने के लिए मुरुप,बांक साई,बुरुघुटु, सांडेबिरु, सरायकेला,बेगनादिह, खरसावां समेत आस पास के भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।उक्त हरि संकीर्तन कार्यक्रम के सफल संचालन सह समापन हेतु श्री श्री हरि संकीर्तन समिति के विप्रोसेन प्रधान, मनी प्रधान,शशांक प्रधान, आनंद प्रमाणिक ,गोम्हा ग्वाला, गोराचंद हो, किरण हो, बिरेस ,रुद्र , ठाकुर, शशिभूषण, कुथलू ,मनोरंजन, अजीत,कुंवर, चितरंजन,सुरेश, पंकज, रंजीत, शिवनाथ, अचिंतो, निर्मल,नागेश समेत स्थानीय ग्रामीणों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *