तीसरा / संवाददाता/ सिंधु कुमार। चांदकुईयां बजरंगबली मंदिर में रविवार को रामनवमी पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया उद्घाटन बस्ताकोला जीएम सोमेन चटर्जी ने किया ,उन्होंने कहा कि धर्म कर्म व भजन कीर्तन से संताप दूर होता है व्यास हरिनाम, सुरेश व कर्ण ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को झुमाया ,मौके पर केओसीपी प्रबंधक संजीव कश्यप, चांदकुईयां के पूर्व मुखिया मनोज सिंह, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, अखिलेश तिवारी, दशरथ सिंह, आलोक सिंह, सौरभ दुबे, प्रेमचंद साव, सुमित सिंह, चंद्रिका साव, भोला तिवारी, प्रदीप सिंह, सुचीत कुमार, मुंद्रिका साहू, पंकज कुमार, रंजीत सिंह आदि सैकड़ों उपस्थित थे।
Categories: