धनबाद/ समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन आज भीषण गर्मी को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच छाता का वितरण किया गया, जो छाता धनबाद हीरापुर निवासी इंद्रनील पालित ने डोनेट किए थे। आपको बता दें कि संस्था द्वारा ठंड में भी कंबल का वितरण किया गया था, अभी गर्मी को देखते हुए छाता वितरण किया गया जो आगे भी किया जाएगा। संस्था हमेशा मौसम के मुताबिक गरीब और जरूरतमंदों को जरूरत को पूरा करते हैं, इसी के तहत आज छाता वितरण किया गया। इसके अलावा भी प्रतिदिन की तरह आज भी नवरात्रि के मौके पर जरूरतमंद को भोजन कराया गया। इसके तहत धनबाद स्टेशन के उत्तरी छोड़ बजरंगबली मंदिर के पीछे गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को शाम 7:00 बजे भोजन वितरण किया गया। जिसमें 125 से अधिक जरूरतमंद को सेवा दिया गया। भोजन में चावल,पूरी,दाल, सब्जी,चटनी, पापड़ और मिठाई वितरण किया गया। आज का भोजन संस्था के महिला सदस्य ने नवरात्रि के शुभ अवसर डोनेट किये, जिसमें डॉ रश्मि सिंह, तृप्ति लता श्रीवास्तव, ईमेले बासु और शीतल दीक्षित थे।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के अलावे राबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,दीपांकर बनर्जी,संजय कुमार (राजन ),बिभूति प्रसाद सिंह,एमेल्ले बासु ,डॉ रश्मि सिंह,मिथिलेश कुमार सिंह,राजू प्रसाद शॉ,बबलू उपाध्याय,दिलीप कुमार चौधरी,अभय कुमार, औरोबिंदो बनर्जी, संजय कुमार,समीर सरकार,राजीव कुमार शर्मा और सतीश कुमार सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।