13 दिनों का वेतन कटौती का बीएमएस ने किया विरोध
धनबाद। बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरी क्षेत्र में प्रबंधन द्वारा कोयला कर्मियों का 16 फरवरी से 28 फरवरी 2022 के बीच 13 दिनों का वेतन कटौती की जा रही है। प्रबंधन कर्मियों का फरवरी माह का 16 से 28 यक का 13 दिनों का वेतन काट कर 1 मार्च से 31 मार्च का भुगतान करने जा रही है।
भारतीय मजदूर संघ की इकाई धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के द्वारा गोधरा एरिया अंतर्गत कुसुंडा कोलियरी में गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों को पूरा मामला से अवगत कराने और प्रबंधन के मनमानी रवैया पर चेतावनी देने का अभियान चलाया गया।
मौके पर राजेन्द्र सिंह ने कहा कि 13 दिनों का हाजरी काट कर भुगतान यह मजदूरों के साथ धोखा है। अगर प्रबंधन मजदूरों का 13 दिन का फरवरी माह का भुगतान सुनिश्चित नही करती है तो आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजदूर बाध्य होगा और इसकी जबावदेही प्रबंधन की होगी।
मौके पर सतेंद्र दांगी ने कहा कि फरवरी माह का वेतन काट कर मार्च माह का भुगतान करने की प्रक्रिया प्रबंधन का मनमानी रवैया का दर्शाता है। अगर ऐसा हुआ तो मजदूर बीसीसीएल का उत्पादन ठप कर देगी। प्रबंधन समय रहते मजदूरों का फरवरी 16 से 28 तक का 13 दिनों का वेतन भुगतान करे।
धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने प्रबंधन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।
मौके पर महेंद्र तिवारी, राजू पासवान, राजा राम पासवान, सहित दर्जनों मजदूरों ने भाग लिया।