युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग आखड़ा के नवमी पूजा मे शामिल हुये पुर्व विधायक अरविंद सिंह

0 Comments

कांड्रा /जी0 कुमार/ युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग आखड़ा मे पुर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह भी शामिल हुये श्री सिंह को माथे पर टीका ओर टोपी पहनाकर युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग आखड़ा कमेटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने स्वागत किया कल होने वाले जुलुस के बारे मे भी विचार विमर्श किया गया ।इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बजरंग बली के सामने माथा टेक कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। पूर्व विधायक अरविंद सिंह
ने लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। कहा कि पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों का पालन करें। उन्होंने बजरंग बली से झारखंड की खुशहाली की कामना की।

आप को बताते चले की इस अखाड़ा समिति की ओर से रामनवमी धूमधाम से मनाया जाता है। मौके पे मुख्यरूप से युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग आखड़ा के अध्यक्ष लाल बाबू महतो,समिति के सचिव महिंद्र नंन्दी,कोषाध्यक्ष विश्वनाथ रजक ,पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ,अजित सेन, बप्पा पात्रो, वीरू घटवारी,विक्की रजक,सूरज रजक,श्री कान्त महतो,उमाकांत महतो,मंगल गोराई,मनीष प्रसाद,उमाकांत महतो, मंगल गोराई उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *