सामाजिक कार्यों में बीएमडब्ल्यू कंपनी एवं यूनियन का सर्वोत्कृष्ट प्रयास
गम्हरिया। जे सुधाकर। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर में अवस्थित बीएमडब्ल्यू कंपनी एवं बीएमडब्ल्यू वर्कर्स यूनियन की ओर से संयुक्त रूप से शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में पेयजल की व्यवस्था की गई है। रविवार को रामनवमी के अवसर पर इसका उदघाटन किया गया। कंपनी के यूनिट हेड अविनाश झा, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तपन महतो एवं बीएमडब्ल्यू वर्कर्स यूनियन के महासचिव विकास राय ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन कर श्रद्धालुओं को अर्पण किया। राय ने बताया कि इस क्षेत्र में पेयजल की गंभीर संकट को देखते हुए कंपनी एवं बीएमडब्ल्यू वर्कर्स यूनियन ने संयुक्त रुप से पेयजल की व्यवस्था की है। इसके लिए दस हजार लीटर पानी की टंकी को लगाया गया है। इससे सैकड़ों लोगों को यहां इस भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होगा। राय ने बताया कि इस क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियां है जिसमें आईओसी बॉटलिंग प्लांट, हिंदुस्तान पैट्रोलियम बॉटलिंग प्लांट समेत कई बड़ी कंपनियां है।
इस क्षेत्र में सैकड़ों लिक्विड गैस टैंकर आती है। इसके चालक एवं सह चालक इस मंदिर परिसर में आकर आराम करते हैं। किंतु पेयजल के अभाव में उन्हें काफी परेशानी होती थी। इसके साथ ही इस मंदिर में आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती थी। इसी को मद्देनजर बीएमडब्ल्यू कंपनी एवं बीएमडब्ल्यू वर्कर्स यूनियन ने संयुक्त रुप से यहां पानी का टंकी लगाकर पेयजल की व्यवस्था की है। इधर रविवार को राम नवमी के अवसर पर मंदिर परिसर में महाभोग का भी आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने भीग ग्रहण किया। भोग वितरण का आयोजन मंदिर कमेटी, बीएमडब्ल्यू वर्कर्स यूनियन तथा प्रबंधन ने संयुक्त रूप से किया था इसका उद्घाटन कंपनी के एचआर हेड भुवनेश पारीक ने किया। इस अवसर पर अविनाश झा, बी पारीक, तपन मंडल, विकास राय समेत काफी संख्या में मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।