तीसरा।संवाददाता/ सिंधु कुमार / कुईयां बस्ती 16 आना कमेटी आमटाल के द्वारा रामनवमी की पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। आपको बता दें कि इस मंदिर में 100 वर्षों से पूजा होती आ रही है। पुजारी धीरेंद्र नाथ चटर्जी के द्वारा रामनवमी पूजा संपूर्ण विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। कुईयां बस्ती 16 आना बजरंगबली मंदिर मैं आसपास के सभी ग्राम के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। आपको बताते चलें कि 16 आना बजरंग बली मंदिर में जिसकी भी मनोकामना पूर्ण होती है वह हर साल अपना झंडा लगाते हैं।
कुईयां बस्ती 16 आना कमेटी आमटाल रामनवमी पूजा में भाग लेने वाले लोगों में भरत महतो, दिलीप महतो, चितरंजन प्रमाणिक, विक्की महतो, रुपेश महतो, राकेश महतो, सुशांतो प्रमाणिक, अभिषेक महतो, विक्रम कुमार, रवि कुमार, गंगाधर कुमार, सूरज कुमार, मुकेश कुमार आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।