तीसरा।संवाददाता/ सिंधु कुमार / श्री ओम क्लब कुईयां 10 न. (आमताल )मुखिया संजय महतो के द्वारा बजरंगबली मंदिर में रामनवमी की पूजा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मंदिर की स्थापना आमताल मुखिया संजय महतो द्वारा किया गया था तभी से लेकर आज तक वहां पर रामनवमी के अवसर पर बड़े धूमधाम के साथ पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़े पैमाने पर आसपास के पंचायत के लोग पूजा में सम्मिलित होते हैं और बजरंगबली की पूजा की जाती है। पंचायत के मुखिया संजय महतो ने बताया कि मंदिर में पूजा 1988 से की जा रही है लोगों का मंदिर पर विश्वास बढ़ते गया आज जाकर हर बर्ष यहां पर बड़े धूमधाम से पूजा किया जाता है आपको बता दें कि मंदिर में पूजा करने से लोगों को किसी भी प्रकार की रोग पीड़ा का अनुभव नहीं होता है जिससे कि मंदिर की ख्याति आसपास के क्षेत्रों में काफी बढ़ गई है। कोरोना से पहले यहां पर राम नवमी के अवसर पर अखाड़े का भी आयोजन किया जाता था जिसमें आसपास के लोग अपनी कला का परिचय देते थे ।पूजा में भाग लेने वाले लोगों में झामुमो नेता ललित महतो,विनय महतो, दीनबंधु दे, विकास कुमार सिंह, बलराम कुमार सिंह, पप्पू सिंह, सोमनाथ कुमार बॉस, वीरेंद्र सोरेन, नरेंद्र सोरेन आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।