सरायकेला/ संवाददाता / रति रंजन/ धार्मिक नगरी खरसावां मे श्री श्री १०८ बासंती दुर्गोत्सव मंदिर में शक्ति की देवी मां बासंती की अष्टमी पूजा शनिवार को सम्पूर्ण विधि विधान सह वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ संपन्न हुई।पवित्र अष्टमी तिथि पर मां बासंती दुर्गा देवी की आराधना व पूजा अर्चना करने के लिये बड़ी संख्या में मन्दिर में श्रद्धालु पहुंचे । इस दौरान हवन पूजन किया गया. साथ ही मां बासंती दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की गयी. पूजा के दौरान सप्तशती चंडी पाठ का भी आयोजन किया गया. मालूम हो कि खरसावां के श्री श्री १०८ बासंती दुर्गोत्सव मंदिर में उक्त पूजा का आयोजन विगत एक सौ उन्नीस सालों से होता आ रहा है।प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी गुरुवार को बल्यधिवास से देवी की आराधना की शुरुवात हुई शुक्रवा को महासप्तमी शनिवार को महाअष्टमी पूजा सम्पन्न हुई।रविवार को महानवमी व सोमवार को विजया दशमी की पूजा होगी.सोमबार को पवित्र विजया दशमी तिथि पर देवी मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पैंतीस से ज्यादा ब्राह्मण कुमारों का निःशुल्क उपनयन(जनेऊ) संस्कार किया जाएगा।एवं देर शाम बासंती दुर्गा की प्रतिमा का स्थानीय जलाशय में बिसर्जन भी किया जायेगा.