चकाई जमुई/ संवाददाता/ चुन्ना कुमार दुबे/ हिंदुओं का त्योहार रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा में शांति ब्यवस्था बनाये रखने एवं त्योहार को सौहार्दपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर शनिवार को चकाई थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई गई।बैठक की अध्यक्षता चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने की।इस मौके पर बैठक में मंत्री सुमित सिंह ने बैठक में बिशेष रूप से भाग लिया।वहीं उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि चाहे चेती दुर्गा पूजा हो,चाहे रामनवमी,चाहे ईद हो हम सभी समुदाय को एक दूसरे के साथ मिलकर शांति एवं सौहार्द के साथ मिल जुलकर त्योहार मनावें।वैसे भी चकाई में किसी भी त्योहार में कभी या किसी तरह का विवाद देखने को नही मिला है।शांति समिति की बैठक में पहले भी आते थे आज भी आये हैं।इसी बहाने सभी जनता से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।वहीं सीओ राकेश रंजन ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।बीडीओ दुर्गाशंकर ने कहा कि जुलूस का जो रूट लाइसेंस में दर्ज होगा उसी रूट से जुलूस को ले जाना है।मस्जिद के सामने जुलूस को नही रोकना है ताकि कोई विवाद पैदा नही हो।वही थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि नशे की हालत में जो भी ब्यक्ति पकड़े जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।वहीं उन्होंने कहा कि रविवार को 5 बजे तक जुलूस निकलना है तथा रात्रि 9 बजे तक समापन हो जाना है वहीं उन्होंने तीन घरा दुर्गा पूजा समिति के सदस्य को कहा कि सोमवार को हर हाल में शाम आठ बजे तक चहबच्चा आहर में दुर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन हो जाना है।वहीं उन्होंने कहा कि शांति एवं सौहार्द के साथ त्योहार मनावें।मौके पर भुनेश्वर पासवान ,मुन्ना साह,लक्ष्मी साह,गोपाल यादव,प्रसाद्धि पासवान,विक्रमादित्य पांडे,उमाशंकर राय,पपू ठाकुर,मो सिकन्दर,मो अनवर,मो शागिर,संजय गुप्ता,कृष्ना कुमार गुप्ता,नरसिंह पासवान,शंकर पासवान,,राजीव रंजन पांडे,रंजीत राय,मन्टू उपाध्याय,मो अब्बास,मिथलेश राय, दिलीप उपाध्याय,दिनेश यादव, बीओ अशोक कुमार,पवन सिंह,अमरनाथ चौधरी, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे