अब अधिकारियों – कर्मचारियों की होगी बायोमेट्रिक हाजिरी

0 Comments

एक जून से सभी सरकारी कार्यालयों में लागू होगी नयी व्यवस्था
जमुई बिहार/ संवाददाता/ चुन्ना कुमार दुबे/ मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिया निर्देश सरकार के निर्देशों का अक्षरशः होगा अनुपालन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी सरकारी विभागों एवं कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक जून से बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। इसकी तैयारी 20 अप्रैल से शुरू होगी। सैकलेन नेटवर्क की सुविधा वाले कार्यालयों में एईबीएएस के माध्यम से अधिकारियों – कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी जबकि जहां सैकलेन नेटवर्क की सुविधा नहीं है उन विभागों एवं कार्यालयों में बीबीएएस के माध्यम अधिकारियों -कर्मचारियों को बायोमेट्रिक हाजिरी देनी होगी। सैकलेन नेटवर्क की सुविधा वाले कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए 20 अप्रैल तक ऑन बोर्डिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। 25 अप्रैल तक बायोमेट्रिक डिवाइस की खरीदारी की जायेगी। 12 मई तक बायोमेट्रिक डिवाइस का इंस्टॉलेशन कार्य पूरा किया जायेगा। एक जून से अधिकारियों कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी होगी। दूसरी ओर जिन विभागों में बीबीएएस के माध्यम से अधिकारियों कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी होगी , उसके लिए 19 अप्रैल को कार्यालयों के मास्टर (ट्रेनर , स्थापना उपसमाहर्ता , डीआईओ , आईटी मैनेजर) एवं सभी विभागों के आईटी मैनेजर को बीबीएएस की ट्रेनिंग वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी जायेगी। यह ट्रेनिंग गृह विभाग के आईटी मैनेजर पीएमयू , बेल्ट्रॉन ई कॉनेक्ट सो. प्र. लि के परियोजना प्रबंधक द्वारा दी जायेगी 25 अप्रैल तक सभी कार्यालय अपने सीएफएमएस एडमिन को बीबीएएस का नोडल पदाधिकारी नामित करेंगे। पांच मई तक बायोमेट्रिक डिवाइस की खरीदारी की जायेगी। 20 मई तक बायोमेट्रिक डिवाइस का इंस्टॉलेशन कार्य पूरा किया जायेगा।
एक जून से अधिकारियों कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी होगी उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस आशय का निर्देश जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ राज्यभर के तमाम सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिया है। श्री सुबहानी ने इस संदर्भ में कहा कि अधिसूचित समय – सीमा का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि तय कैलेंडर को धरा पर उतार कर सरकार के निर्देशों को मूर्त रूप दें जिलाधिकारी श्री सिंह ने मुख्य सचिव के निर्देशों को आत्मसात कर उसे तय समय सीमा के भीतर लागू किए जाने का संकल्प व्यक्त किया

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *