बीसीसीएल जॉन के महासचिव लालचंद राम ने की प्रेस वार्ता

0 Comments

धनबाद / झरिया/ असलम अंसारी। ऑल इंडिया एससी एसटी, माइनॉरिटी , ओबीसी एंप्लाइज काउंसिल बीसीसीएल जॉन के महासचिव लालचंद राम ने की प्रेस वार्ता। बीसीसीएल जॉन के श्रमिकों के पीछे आरक्षण के मुद्दे पर महासचिव गंभीर बना हुआ है। श्री राम ने बताया कि बीसीसीएल में आला अधिकारियों के द्वारा आरक्षण को सुचारू रूप से नहीं चला रखा है जिससे की इन समुदायों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि पदोन्नति के मामले में बीसीसीएल के आला अधिकारियों का सही रवैया नहीं रहता है समय-समय पर पदोन्नति नहीं हो पाता है जिससे कि इन समुदाय के लोगों को समय पर प्रमोशन नहीं हो पाता है हालांकि ऑल इंडिया एससी एसटी काउंसिल के आला अधिकारियों के द्वारा हमेशा कंपनी को दिशा निर्देश देते हुए समझौता होता है एवं वार्ता के लाभ में सभी मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता होने के बाद सही नहीं रहना चिंता का विषय बना हुआ रहता है जबकि आला अधिकारियों को चाहिए कि 3 वर्ष होने के बाद आरक्षण के द्वारा पदोन्नति कर देना चाहिए जो नहीं हो पाना चिंता का विषय बना रहता है श्रमिकों को जबकि हर प्रकार की उन्हें आरक्षण के द्वारा सुविधा देना चाहिए आयोग के बीसीसीएल के महासचिव लालचंद राम ने जोर देकर कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के पहले जो भी रुका काम है उसे पूरा कर दिया जाए जिससे कि बीसीसीएल स्टाफ एवं श्रमिकों को कटाई का सामना ना करना पड़े इस मौके पर जिला अध्यक्ष बामसेफ के हीरालाल राम ने भी उनके कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए बात कही।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *