रांची / झारखंड में चार चरणों पर पंचायत चुनाव संपन्न होगा. इसके लिए राज्यपाल रमेश बैस ने स्वीकृति प्रदान कर दी हैं. झारखण्ड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव होगा. पहला चरण 14 मई, दूसरा चरण 19 मई, तीसरा चरण 24 मई , चौथा और अंतिम चरण 27 मई, 2022 को होगा. पंचायत चुनाव में 4,345 मुखिया, 5,341 पंचायत समिति सदस्य,536 जिला परिषद एवं वार्ड सदस्यों का चुनाव कराया जाना है.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलों में कई तरह के कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों ठीक ढ़ंग से काम करे इसके लिये जिलों के सीनियर अफसरों को प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.उनके साथ नोडल पदाधिकारी और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करने का काम भी राज्य भर में पूरा कर लिया गया है. सभी कोषांगों के प्रभारी के रूप में जिले के सबसे सीनियर अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही 48 घंटे के अंदर जांच कर मतपेटियों का विवरण बनाने का निर्देश दिया है.