धनबाद/ धनबाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष माननीय श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देशानुसार, धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान, जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय धनबाद के रणधीर वर्मा चौक में केंद्र सरकार द्वारा की गई बढ़ती कमरतोड़ महंगाई और पेट्रोल-डीजल ,एलपीजी और सीएनजी की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि किए जाने के खिलाफ “महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च” कार्यक्रम आयोजित कर गैस सिलेंडर,स्कूटर/बाइक ,खाली पेट्रोल-डीजल के डिब्बे आदि पर माल्यार्पण करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया, कार्यक्रम के शुभारंभ में कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर पेट्रोल डीजल के दाम में निरंतर हो रहे मूल्यवृद्धि और कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ गैस सिलेंडर, स्कूटर/बाइक पर माल्यार्पण अर्पित कर विरोध जताया साथ-साथ मूक बधिर मोदी सरकार के गलत नीतियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जन- जन तक पहुँचाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई,उक्त कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है,देश में मोदी सरकार की पेट्रोल डीजल के दामों में बेहताशा मूल्य वृद्धि एवं कमरतोड़ महंगाई के कारण लोग त्रस्त एवं परेशान है,मोदी सरकार की विफलता के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और महंगाई चरम सीमा पर है,पेट्रोल डीजल, घरेलू गैस सिलेंडर,सरसों तेल एवं अन्य सामग्रियों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि कर लोगों के कमर तोड़ने का काम किया है, केंद्र सरकार द्वारा की गई महंगाई से देश के आमजन त्रस्त एवं परेशान हैं। आगे श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस कमरतोड़ महंगाई को कम नहीं कर सकते तो कम से कम 2014 की सफल मनमोहन सरकार के दिनों को ला दे ताकि देश की जनता को इस महंगाई की त्राहिमाम से निजात मिल सके।
आगे श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की विफलता उनकी गलत नीतियों एवं कमरतोड़ महंगाई से देश की जनता त्रस्त है ,देश में मोदी सरकार तानाशाही पूर्वक अपना शासन चला रही है,कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार द्वारा की गई पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि एवं महंगाई के साथ-साथ उनकी विफलता एवं गलत नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी ,धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि देश में पेट्रोल-डीजल,खाद्य सामग्री तेल रिफाइंड सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के दामों में की गई वृद्धि को अविलंब कम की जाए साथ-साथ प्रधानमंत्री के द्वारा देश नहीं चल रही है तो देशहित में कांग्रेस पार्टी उनसे अविलंब इस्तीफा देने की मांग करती है,पेट्रोल डीजल एवं खाद्य सामग्रियों के दामों में की गई बेहताशा मूल्य वृद्धि को अविलंब कम नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जनहित में जोरदार आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश चलाने में विफल रही है मोदी जी ने लोगों को बड़े-बड़े सपना दिखा कर झांसा देते हुए लोगों को ठगने का काम किया है कांग्रेस पार्टी का हर एक सिपाही संविधान की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे मगर संविधान को मिटने नहीं देंगे इन्हें 2014 की सफल मनमोहन सरकार से प्रेरणा लेते हुए उस समय के कीमतों को ला दे ताकि लोगों को महंगाई से निजात मिल सके,मोदी जी से देश नहीं चल पा रही है अविलंब इस्तीफा दे।
मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति,शमशेर आलम,बीके सिंह,मनोज सिंह ,मनोज यादव,अनवर शमीम,पप्पू पासवान, संजय महतो,रमेश जिंदल,पंकज मिश्रा,जाहिर अंसारी,सीता राणा,वैभव सिंहा, प्रशांत पांडे, इम्तियाज अली, पप्पू कुमार तिवारी,जयप्रकाश चौहान, डी एन यादव,बबीता शर्मा, प्रियव्रत सिंह चौधरी,योगेश ठाकुर, रवि चोबे, संजय सिंह चौधरी, संजय जायसवाल,बमभोली सिंह, नंदलाल पासवान,सतपाल ब्रोका, प्रभाकर नोनीया ,आसिफ रजा, सविता देवी, मसूद आलम, कामता पासवान, महेंद्र पांडे ,रोहित वाही, सियाकांत दुबे, कृष्णा वर्मा,आरिफ आलम,जावेद रजा,रामवचन पासवान,रमेश राय,अखिलेश चोधरी,शुभ्रवरण तिवारी,विनोद शर्मा, अरविंद सैनी ,संजीव चौहान, सुबोध पांडे ,रामजी तिवारी, विकी कुमार,अनु पासवान,सत्यानंद पांडे,अमन साव सहित सैकडों कांग्रेसजन उपस्थित थे।