धनबाद / धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए सैकड़ों पोषण सखियों ने अपनी सेवा नियमित रखने संबंधी मांगों को लेकर झरिया विधायक माननीय पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया ।
प्रदेश के 10388 पोषण सखी विगत दिनों में रांची में एक महीना धरना प्रदर्शन किया उस दौरान झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री माननीय जगरनाथ महतो से तीन तीन बार वार्ता हुआ और उन्होंने आश्वासन दिया कि आप लोग धरना समाप्त करें आप लोग के साथ न्याय किया जाएगा और आप लोगों के मांगों पर सरकार गंभीर है विचार किया जाएगा । माननीय मंत्री जी के आश्वासन एवं विश्वास पर धरना स्थगित कर दिया उसके बावजूद प्रदेश के सभी 10388 पोषण सखियों के साथ धोखा करते हुए वर्तमान झारखंड सरकार ने इनकी सेवा समाप्त करने संबंधी पत्र जारी कर दिया ।
इसी पत्र की वापसी एवं अपनी सेवा नियमित जारी रखने संबंधी मांगों को लेकर माननीय झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जी के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया गया । परंतु विधायक जी के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि से वार्ता हुई और मांग पत्र सौंपा गया ।
ज़िला अध्यक्ष डिंपल चौबे ने कहा की क्या भारत वर्ष या राज्य में कुपोषण खत्म हो गया है क्या कुपोषित बच्चे जन्म नही लेंगे । सर्वप्रथम केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसका जवाब दें । साथ ही सेवा मुक्त पत्र को खारिज करते हुए छः जिलों में कार्यरत पोषण सखी को फिर बहाल करें । अन्यथा वर्तमान सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से जोरदार आंदोलन किया जाएगा । जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार होगी ।