पुलिस सही दिशा में जांच करे तो अपराधी जरूर पकड़े जाएंगे – इम्तियाज अहमद

0 Comments

धनबाद। धनबाद के लोयाबाद कनकनी हनुमान मंदिर के पास अनंत मित्तल के राशन दुकान में बीते 1 मार्च को अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की घटना में अनंत मित्तल की माँ रुक्मणि देवी के जल कर मौत की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग लोयाबाद मुस्लिम कमिटि के सदर इम्तियाज अहमद ने उस वक्त कही जब उक्त अग्निकांड की जांच के लिए घटना के आठ दिन बाद बाघमारा डीएसपी सरिता मुर्मू कनकनी लोयाबाद पहुंची।
सरिता मुर्मू ने अग्निकांड की घटना को लेकर अनंत मित्तल और आसपास के लोगों से पूछताछ की और उक्त व्यान को कलमबद्ध करवाया। डीएसपी सरिता मुर्मू ने मौके पर आश्वस्त किया कि घटना की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा।
लोयाबाद मुस्लिम कमिटि के सदर इम्तियाज अहमद ने कहा कि अगर पुलिस सही दिशा में जांच करे तो अपराधी जरूर पकड़े जाएंगे। अनंत मित्तल के राशन दुकान को पहले भी अज्ञात अपराधियों द्वारा निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमे कोई ठोस कार्यवाई नही की गई है। अगर प्रशासन ठोस कार्यवाई करे तो ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है।
अनंत मित्तल के राशन दुकान व मकान में आग लगने व अनंत मित्तल की माँ रुक्मणि देवी की घटना में मौत की जांच के दौरान थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू एएसआई दुम्बी पड़ैया मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *