नागरिक सुविधा पर ध्यान केंद्रित करे निगम – इम्तियाज अहमद

0 Comments

धनबाद / लोयाबाद। धनबाद के लोयाबाद में नगर निगम के वार्ड संख्या आठ में बाघमारा अंचल के कार्यपालक अभियंता नागरिक सुविधा को लेकर स्थानीय लोगों से बात की। मौके पर लोयाबाद मुस्लिम कमिटि के अध्यक्ष सह सामाजिक नेता इम्तियाज अहमद ने कहा कि नगर निगम को नागरिक सुविधा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इम्तियाज अहमद ने वार्ड आठ अंतर्गत ईदगाह में पेवर ब्लॉक का कार्य कराने औऱ वजू खाना में सेड निर्माण को लेकर पहल की और बताया कि ईदगाह और वजू खाना के विकास की जरूरत यहां की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे लोगों को राहत व सुविधा मिले।
कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश ने क्षेत्र में नागरिक सुविधा को लेकर जनआकांक्षा के अनुरूप जल्द कार्य करवाने का भरोसा जताया। मौके पर सामाजिक नेता सह लोयाबाद मुस्लिम कमिटि के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने नगर निगम के कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी चुनाव नही कराए जाने को लेकर कहा कि नगर निगम में प्रतिनिधित्व की कमी दिख रहा है। जन उपयोगी योजनाओं का काम अधर में लटका हुआ है। सरकार नगर निगम का चुनाव जल्द कराए ताकि स्थानीय स्तर पर विकास कार्य तेजी से जो सके। मौके पर रमेश कुमार, इस्लाम अंसारी, मदन तुरी, पूनम देवी, रऊफ अंसारी, मुम्ताज अंसारी, अर्जुन नोनिया, जलालु कुरैशी आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *