बोकारो / बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लुगू बुरु घंटा बड़ी धोरोमगाढ़ के तलहटी पर बसे गांव पिंडरा टूटी झरना में हाइडल पावर प्लांट को लेकर DVC के अधिकारी ने सर्वे करने के लिए आए थे ,जैसे ही वहां का लोगों को पता चला सर्वे वाला को रोक दिया और कहने लगा कि यहां पर हाइडल पावर प्लांट नहीं बनेगा। यहां पर हाइडल पावर प्लांट बनने से हम सभी आदिवासी मूलवासी विस्थापित हो जाएंगे हमारा जल जंगल जमीन नष्ट हो जाएंगे हमारा सामाजिक आर्थिक संस्कृति पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
31 मार्च को पिंड्रा ग्राम सभा और टूटी झरना ग्राम सभा के लोग डीसी ऑफिस जाकर आवेदन देंगे। यहां हाइडल पावर प्लांट को लेकर DVC द्वारा सर्वे चल रहे उसको रोकने का आग्रह करेंगे। इसके बात प्रेस वार्ता करेंगे. अधिक जानकारी के लिए दिनेश मुर्मू (72508 03266) से संपर्क करें.