धनबाद झरिया असलम अंसारी। झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के बैनर तले धनबाद जिला मैं शहरी क्षेत्रों एवं नगर निगम क्षेत्रों के मुख्य सड़कों के किनारे से पार्किंग बंदोबस्ती को हटाने के लिए लगातार आंदोलन किया जा रहा है परंतु विभाग के अधिकारियों इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि सड़क सुरक्षा को लेकर धनबाद डीसी जिला परिवहन पदाधिकारी धनबाद राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री एवं आला अधिकारियों तक गुहार लगाया जा रहा है परंतु सड़क सुरक्षा नियमों को पालन नहीं किया जा रहा है शहरी क्षेत्रों एवं नगर निगम क्षेत्रों के किनारे पार्किंग बंदोबस्ती अब तक नहीं हटाना चिंता का विषय लगा हुआ है। जबकि यूनियन की ओर से हमेशा अधिकारियों के समक्ष वार्ता होने के बाद भी वही रवैया अपनाए हुए हैं। झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के संयुक्त राज्य महामंत्री सुनील कुमार पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि धनबाद जिला में प्रमुख सड़कों पर आए दिन दुर्घटना एवं यातायत में बाधा उत्पन्न हो रहा है उसी को देखते हुए यूनियन ने पार्किंग को अवैध तरीके से जहां भी है उसे रद्द किया जाए। अपने पत्र के माध्यम से जिला के अधिकारियों एवं परिवहन विभाग के अलावा राज्य के मंत्रियों तक अपनी मांग रखने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं ले रहा है। सड़क सुरक्षा समिति के निर्देश पर बनी संसदीय क्षेत्र सड़क सुरक्षा समिति की कार्यवाही का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हो रहा है सड़कों पर अवैध पार्किंग की बंदोबस्ती के कारण यता यत में बाधा उत्पन्न हो रहा है वही आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रहा है जिससे की आम जनता को और कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है यूनियन ने एक बार मांग किया है कि जल्द से जल्द अवैध रूप से बंदोबस्ती को रद्द किया जाए अन्यथा बाद होकर जोरदार आंदोलन की रणनीति बनाया जाएगा जिसकी जवाबदेही विभाग के अधिकारियों को होगा।