जमुई बिहार/ संवाददाता/ चुन्ना कुमत दुबे/ बिहार में सियासी बदलाव के घुमड़ने लगे बादल सीएम नीतीश ने राज्यसभा जाने की इच्छा जतायी अगर मंशा पूरी हुई तो पलट जाएगा सत्ता का पासा क्या नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिल्ली जाना चाहते हैं राज्यसभा का सदस्य बनना चाहते हैं हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज बिहार विधानसभा में अपने कार्यालय कक्ष में सीएम ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में जो भी कहा उससे यही झलक रहा है। दरअसल नीतीश कुमार विधायक , लोकसभा सांसद केंद्र सरकार में मंत्री , बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं वर्त्तमान में विधान पार्षद हैं। इस स्थिति में उन्हें लगता है कि उनको अगर एक बार राज्यसभा की सदस्यता मिल जाए तो उनका सियासी जीवन पूरा हो जाएगा पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आप अपने पुराने संसदीय क्षेत्र नालंदा का दौरा कर रहे हैं। पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ को जिला बनाने की बात कर चुके हैं। वहां से कई बार सांसद रह चुके तो क्या फिर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ? इस पर उन्होंने कहा कि यह मेरा बिल्कुल निजी दौरा है। दो सालों तक कोरोना काल के कारण मैं नहीं जा पाया था इसलिए वहां जा रहा हूं लोगों से मिल रहा हूं और समस्याएं सुन रहा हूं। लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है इस दौरान नीतीश ने कहा कि अब तक वह राज्यसभा के सदस्य नहीं बने हैं। उनकी इस बात से ऐसा प्रतीत होता है कि वे राज्यसभा जाना चाहते हैं। साथ में नीतीश ने यह भी कहा कि वह फिलहाल बिहार की सेवा कर रहे हैं। यहां की जिम्मेदारी उनके पास है। लेकिन नीतीश ने राज्यसभा वाली जो बात कही इसके बाद से सियासी गलियारों में अटकलें लगने लगी हैं कि क्या नीतीश सच में बिहार की बागडोर दूसरे को सौंप राज्यसभा जाना चाहते हैं। नीतीश के उप राष्ट्रपति बनने की चर्चा भी जोरों पर है। अंतःपुर के नारद मुनि कहते हैं कि बीजेपी अगर उनको उपराष्ट्रपति बनाने का ऑफर देगी तो उनके राज्यसभा जाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। वे राज्यसभा के सभापति बन जाएंगे वैसे भी बिहार के पॉलिटिकल कॉरिडोर में चर्चा है कि बिहार में बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। वीआईपी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बिहार विधानसभा में 77 विधायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। बिहार से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दावा किया है कि कांग्रेस के 19 में से 13 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं जो जल्द बीजेपी का दामन थामेंगे
बिहार में बीजेपी अपने विधायकों की संख्या को बढ़ा रही है। इस स्थिति में सवाल उठने लगा है कि क्या मुख्यमंत्री के पद पर उसकी नजर है ? वहीं इन अटकलों को हवा बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने दे दी है। बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा कि बिहार में नीतीश को सीएम पद से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री होना चाहिए। ऐसे में कयास लगने लगा है कि क्या बीजेपी नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने का ऑफर देकर बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है
वहीं नीतीश ने भी आज पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में राज्यसभा जाने की इच्छा व्यक्त की है। इन सब से अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या नीतीश दिल्ली जाएंगे और बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा सियासत संभावनाओं का खेल है और नीतीश अपने चौंकाने वाले निर्णय के लिए ही जाने जाते हैं। ऐसे में समय ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा