तिसरा /प्रतिनिधि/ सिंधु कुमार । लोदना क्षेत्र अंतर्गत बि सी सी एल द्वारा संचालित एवं अनुदानित नाॅर्थ तिसरा मिडिल सह जेलगोडा लर्निंग हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को नर्सरी से दसवीं कक्षा के प्रथम दृतिये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को रिजल्ट के साथ साथ पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। एक सादे समारोह में बि सी सी एल के कल्याण समिति सदस्य, जनता मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह नाॅर्थ तिसरा मिडिल स्कूल के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजीत सिंह के करकमलों द्वारा दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्रों को दुर दृष्टि,पक्का इरादा और अनुशासन में रह कर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। नर्सरी कछा से दसवीं कक्षा तक के प्रथम दृतिये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को रिजल्ट के साथ साथ पारितोषिक दे कर संमानित किया गया। नाॅर्थ तिसरा मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 24 माह से करोना वायरस महामारी से जूझ रहे शिक्षकों एवं विद्यालयों के शिक्षकों के परिजनों की स्थिति से अवगत कराया गया।
विद्यालय में पे जल, शौचालय, उपस्कर सामग्री के अभाव के बाद भी शिक्षकों द्वारा छात्रों के भविष्य को संवारने में योगदान देने वाले शिक्षक गण धन्यबाद के पात्र हैं। कोयला भवन के कल्याण विभाग एवं लोदना एरिया के संबंधित अधिकारियों द्वारा कयी बार भिजीट करने के बाद भी छात्रों के लिए नव निर्माण विद्यालय में शौचालय का निर्माण आधा अधुरा बना कर छोड़ दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक दुर्गेश सहाय ने दी।