धनबाद/ स्काई टच फाउंडेशन द्वारा आयोजित सीजन 4 में पिछले साल मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया चुनी गई मोनीता बर्मा का चयन अब इंटरनेशनल प्लेनेट स्टाइलिस्टा कंटेस्टेंट के रूप में हुई है।ए.डी प्रोडक्शन मुम्बई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी ताज हासिल करेगी उन्हें ताज के साथ पुरस्कार की राशि भी मिलेगी।
द प्लेनेट स्टाइलिस्ट के प्रतिभागी के रूप में मोनीता का चयन कर लिया गया है। यह प्रतियोगिता मुम्बई में दिनांक 11 से आयोजित होगी।यह कार्यक्रम 11 से 14 तक चलेगी।14 अप्रैल को ग्रैंड फिनाले होगी।
मोनीता वर्मा 9 अप्रैल को यहां से मुम्बई के लिए प्रस्थान होगी
उल्लेखनीय है कि मोनीता वर्मा मॉडल और एक्ट्रेस हैं।कई अल्बम एवं शार्ट फिल्मो में काम कर चुकी है।मोनीता चंद्रवंशी समाज से हैं। पिछले दिन मोनीता मिसेज क्वीन का ताज हासिल कर दिल्ली से लौटी थी तो कोयलांचल में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। चंद्रवंशी समाज की ओर से भी कोलकाता तथा अन्य जगहों पर समाज के विभिन्न संस्थाओं की ओर से स्वागत एवं सम्मानित की गई थी।तथा समाज के इस बेटी पर गर्व महसूस किया था।
प्लेनेट स्टाइलिस्टा प्रतियोगिता के आयोजक ने अपने विज्ञपति में बताया कि यह ए डी प्रोडक्शन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश विदेश से प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।इस आयोजन के पीछे उधेश्य है कि प्रतिभागियों के अंदर की प्रतिभा,कॉन्फिडेंस और उसके अंदर की संभावनाओं को परखना।ताकि आगे आने वाले ग्लैमर जगत में उसकी क्षमता की परख हो सके। उनके इन्ही क्षमता के बल पर उसे ग्लेमर और फिल्म इंडस्ट्रीज में मौका मिले ।इस कार्यक्रम को टीवी पर भीप्रसारित भी किया जाएगा।एवं जज के रूप में बॉलीवुड और ग्लैमरस इंडस्ट्रीज के स्लैब उपस्थित होंगे तथा प्रतिभागियों की क्षमता और प्रतिभा के आधार पर उसे ग्लैमर और फिल्म इंडस्ट्री में मौका भी मिलेगा।
उलेखनीय है कि कोयलांचल से कई प्रतिभा आज देश विदेश में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रहा है।इस कड़ी में मोनीता वर्मा की भी नाम जुड़ी है।मोनीता गिरिडीह में जन्मी तथा उसकी कर्मभूमि धनबाद रही।देश के विभिन्न हिस्सों में वह आज के दिन में सफर करती रही।जीवन के विपरीत परिस्थितयों में भी मोनीता ने अपने हौसले को नही खोया।उसके अंदर के आत्मविश्वस और अपनी मंजिल की ओर बढ़ने की जज्बा ने उसे सफलता के मुकाम पर भी पहुंचाया।
आज अपने जज्बा आत्म बल के कारण वह आगे बढ़ रही है।विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी,समाजिक गतिविधियों में निरंतर भागीदारी निभाती रही,साथ हीं कला और ग्लेमर जगत में भी भागिदारी निभाती रही। मोनीता का आत्म विश्वास है कि वह इस प्रतियोगिता में जरूर अपनी क्षमता और आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन करेगी और ताज हासिल करेगी।तथा भारत का नाम रोशन करेगी। झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी ने मोनीता वर्मा को बधाई देते हुए कहा है कि धनबाद और झारखण्ड के लिए खुशी की बात है मोनिका वर्मा आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगा, श्री रवानी ने उनके भविष्य की कामना की है।