डैफोडिलस अकादमी ने धूम्रपान व तंबाकू निषेध के प्रति किया जागरूक

0 Comments

धनबाद / करकेन्द बाजार स्थित डैफोडिल एकादमी में मंगलवार को आयोजित तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में स्कूली बच्चे समेत सभी शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में धूम्रपान व तम्बाकू निषेध के प्रति बच्चों एवं शिक्षकों को जागरूक किया गया। सेमिनार में मौजूद जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग के शुभांकर मित्रा (सामाजिक कार्यकर्ता) ने बच्चों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में वितृत जानकारी दी। मौके पर स्कूल प्राचार्य तापस बनर्जी ने नशीली पदार्थों के सेवन पर आपत्ति जताई। कहा मनुष्य क जीवन अनमोल है। तम्बाकू का सेवन करने से शरीर में कई प्रकार की जानलेवा बीमारीयां पैदा होती है, जिससे जीवन का हमेशा खतरा बना रहता है। नशाखोरी के चलते क्ई हंसते-खेलते घर बर्बाद हो गए। कार्यक्रम में तम्बाकू निषेध पर प्रश्नौतरी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें समर सिंह प्रथम, पुष्कर यादव द्वितीय तथा अनिकेत श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। मौके सभी शिक्षक सक्रिय रहें। कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षिक देबाशीष मुखर्जी, जयप्रकाश मिश्रा, चंदन पासवान, शंकर साहनी, जयंत घटक , झूमा दत्ता, सुष्मिता रवानी, निशा मित्रा, करुणा चंदा, कविता दत्ता, कौशल झा, आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *