धनबाद / जिला कांग्रेस कार्यालय में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह जी की अध्यक्षता में गत दिन पीबी एरिया में प्रबंधन के तानाशाही व्यवहार से तंग आकर आत्महत्या करने वाली पार्वती कुमारी की मौत पर संवेदना जताते हुए उक्त घटना में संलिप्त तानाशाह दोषी अधिकारियों पर अविलंब कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पीबी एरिया पुटकी की घटना बहुत ही शर्मनाक एवं निंदनीय है, ज्ञात रहे कि बीसीसीएल से निलंबित कर्मी फटीक चंद्र महतो को पुनः बहाल एव निलंबन मुक्त करने की गुहार उनकी पुत्री पार्वती कुमारी लगातार पीबी एरिया के जीएम और एरिया जीएम,एजेंट से कर रही थी पर तानाशाह प्रबंधन के अमानवीय व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर अंततः उन्होंने अपना जीवन लीला समाप्त कर ली, यह घटना बहुत ही दुखद है, धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी संबंधित मामले को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री से मांग करती है कि उक्त मामले में दोषियों को अविलंब कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
आगे श्री सिंह ने झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि उक्त घटना की अविलंब जांच किया जाए एवं दोषी अधिकारीयों पर अविलंब धारा 306 के अंतर्गत दोषियों पर मुकदमा चलाकर दंडित करने का काम किया जाए और जब तक मुकदमा चले तब तक पीबी एरिया के दोषी अधिकारीयों को निलंबित किया जाए आगे उन्होंने कहा कि ऐसी बड़ी घटना घटने के बाद मुआवजा देकर किसी का जीवन लौटाया नहीं जा सकता, कांग्रेस पार्टी पार्वती कुमारी यह परिवार के साथ है,कांग्रेस पार्टी ऐसी घटना की जोरदार विरोध करती है एवं उक्त घटना में संलिप्त दोषियों अविलंब कार्रवाई की जाए।
मौके पर मुख्य रुप से बीके सिंह, नवीन सिंह,कुमार संभव,पप्पू कुमार तिवारी, कामता पासवान, हरिश्चंद्र दुबे,अशोक कुमार, वासुदेव ठाकुर, संतोष ठाकुर, सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।