उत्तराखंड में ऐतिहासिक दिन , पहली महिला स्पीकर बनीं ऋतु खंडूरी

0 Comments

मुख्यमंत्री धामी ने कहा और इतिहास रचेंगे

जमुई बिहार /संवाददाता/ चुन्ना कुमार दुबे/ उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला ​अध्यक्ष की घोषणा शनिवार को कर दी गई ऋतु खंडूरी भूषण नई स्पीकर होंगी उन्ह नामांकन दाखिल किए जाने के बाद शुक्रवार को नामांकन करने की अवधि खत्म हो चुकी थी और चूंकि उनके मुकाबले में और कोई नामांकन नहीं हुआ इसलिए उनके नाम की घोषणा औपचारिकता मात्र रह गई थी। उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक के बाद ऋतु ने उत्तराखंड विधानसभा में छठी स्पीकर के तौर पर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उन्हें बधाई दी है
उत्तराखंड में ऐतिहासिक दिन , पहली महिला स्पीकर बनीं ऋतु खंडूरीविधानसभा सचिव मुकेश सिंघल ने बताया कि स्पीकर पद हेतु सिर्फ ऋतु खंडूरी ने नामांकन दाखिल किया था इसलिए सम्बंधित पद के लिए कोई और दावेदार नहीं थे। ऋतु के स्पीकर पद संभालने के बाद सीएम धामी ने उन्हें बधाई दी है। धामी ने कहा पहली महिला स्पीकर बनकर ऋतु ने इतिहास रच दिया है। उनके संचालन में विधानसभा में और भी इतिहास रचेगी उधर महिला विधायकों के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए खंडूरी ने कहा कि सबसे पहले तो वह विधानसभा को ज़्यादा से ज़्यादा डिजिटल किए जाने की दिशा में काम करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा में महिला विधायकों के लिए अलग कक्ष बनाए जाने जैसे कदम उठाने की बात भी कही उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए विधानसभा को और अधिक फ्रेंडली बनाया जाएगा ऋतु पहली महिला हैं जो उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष बनीं। इससे पहले राज्य में पांच स्पीकर रह चुके हैं यानी वह छठी स्पीकर हैं। इस बार कोटद्वार विधानसभा से चुनाव जीतकर ऋतु विधानसभा पहुंची हैं , जबकि 2017 में वह यमकेश्वर से चुनाव जीती थीं। उनके पिता बीसी खंडूरी भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं , हालांकि अब वह सक्रिय राजनीति में नहीं हैं। 56 वर्षीय ऋतु ने 1986 में मेरठ यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स की शिक्षा पूरी की थी

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *