संयुक्त मोर्चा की ओर से नुक्कड़ सभा कर 28 & 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल को सफल करने का आहवान किया

0 Comments

तीसरा/ KOCP परियोजना के विभिन्न जगहों एवं हाजरी घर के सामने संयुक्त मोर्चा की ओर से नुक्कड़ सभा कर 28 & 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल को सफल करने हेतु आहवान किया गया जिसमें उपस्थित सभी मजदूरों ने हाथ उठा कर समर्थन किया एवं समर्थन में नारे लगाये इस तरह निम्न जगहों पर नुक्कड़ मिटिंग किया गया जैसे बाहर नम्बर हाजिरी घर, सात नम्बर हाजिरी घर वर्कशोप हाजिरी घर, CHP साईडिंग हाजिरी घर कुईया जीरो सीम हाजिरी घर, यादी जगहों पर नुक्कड़ मिटिंग किये इस कार्यक्रम में सभी श्रमिक संगठनों के नेताओं ने भाग लिया है तुलसी रवानी BCKU, दिनेश सिंह JMS, प्रभास प्रसाद सिंह JCMU, शिवेंद्र सिंह JMS (B) प्रेम चंद सिंह RCMS, देव रजंन दास BCKU, नागेन्द्र सिंह JMS जगदीश साव JMS, हिरालाल by गोराई JCMU, भगवान प्रसाद नोनिया सीमेवा, तेजेन्द्र कुमार, BCKU, प्रेम चंद प्रसाद JMS प्रशांत गोस्वामी BCKU, सुभाष कुमार BCKU संतोष तिवारी JMS परमेश्वर मरान्डी BCKU,राजा राम पासवान इत्यादि ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *