धनबाद / शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित तेलीपाड़ा के दामोदरपुर में शुक्रवार की देर रात एक चाऊमीन विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर अहले सुबह सदर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। जहां युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ मिला।
घटना के संबंध में मृतक मुकेश पंडित के परिजनों ने बताया कि चाऊमीन व्यवसाय को लेकर मुकेश की एक अन्य युवक के साथ रंजिश चल रही थी। संभवत इसी रंजिश के वजह से मुकेश को गोली मारी गई है। वहीं पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है। घटना के बाद पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल ही के दिनों में मुकेश ने चाऊमीन और सॉस बनाने का काम शुरू किया था। जिसे लेकर कुछ लोगों से व्यापारिक रंजिश हो गयी थी। क्योंकि बहुत ही कम समय में मुकेश ने चाऊमीन और सॉस सप्लाई में बाजार पर तेजी से बढ़त बना लिया था। आशंका व्यक्त की जा रही है की इसी व्यवसायिक रंजिश में हत्या हुई है। वहीं मृतक मुकेश शादीशुदा था। उसके तीन बच्चे हैं।