भुली/ वैश्विक महामारी करोना काल की त्रशस्त्री को पूरी दुनिया ने देखा और इस करोना से बचाओ को लेकर वैक्सिनेशन ही एक मात्र विकल्प रहा हैं धनबाद में भी कारोना का कहर रहा था और उसके बचाओ को लेकर लगातार वैक्सिनेशन कैंप किया जा रहा हैं धनबाद नगर निगम के वार्ड १७ में सामाजिक कार्यकर्ता सुमेश कुमार साव के नेतृत्व में लगातार वैक्सीनेशन कैंप किया जा रहा है जब 45 प्लस 60 प्लस का वैक्सीनेशन हो रहा था तब भी सुमेश कुमार साव ने लगातार वैक्सीनेशन करवा रहे थे लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे थे उसके बाद अब 12 प्लस और 15 प्लस वैक्सीनेशन किया जा रहा है और इस दौर में भी सुमेश कुमार साव लगातार वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं ओर अपने क्षेत्र में लोगों को वैक्सीन लगी इसको सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं आज वार्ड 17 के आज़ाद नगर में कैंप लगाया यहां 12 प्लस के लगभग एक सो साठ बच्चो ने वैक्सिनेशन का लाभ लिया वही कोबिट शील्ड वैक्सीनेशन का प्रथम डोस और बुस्टर डोस भी लगाया गया इस अवसर पर सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा वे लगातार करोना के बचाओ के लिए प्राथमिकता दे रहे हैं ओर लगातार वार्ड संख्या १७ में एक एक व्यक्ति कोरोना का वैक्सीन कोविडशील्ड या कोवैक्सीन के रूप में लगे इसके लिए सुनिश्चित कार्य कर रहे हैं