तीसरा /(संवाददाता) सिन्धु कुमार/ तीसरा क्षेत्र के मुकुंदा पंचायत में अशर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच परामर्श लगाया गया। जिसमें 112 लोगों की जांच हुई वेट पल्स बीपी spo2 जांच कर दवाई भी वितरण की गई आपको बता दें कि कैंसर से रिलेटेड जागरूकता अभियान भी चलाया गया अशर्फी संस्थान के नाम से प्रोजेक्ट भी आ रहा है ग्रामीण क्षेत्र के बहुत सारे लोगों को इससे जागरूकता किया गया। अशर्फी हॉस्पिटल के मुख्तार मार्केटिंग मैनेजर ने बताया कि इस तरह का कोई भी मरीज आपके आसपास के इलाके में है तो बताएं इसमें निशुल्क सेवा दे रहे हैं सारी चीजें ओपीडी हो रही है डॉक्टरों द्वारा हम लोग यह प्रोग्राम हर शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निशुल्क शिविर लगाते हैं।