कांड्रा निवासी कमलेश कुमार शर्मा के डॉग को मिला बीओबी का खिताब

0 Comments

कांड्रा/ धनबाद के झरिया में एक डॉग शो का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में कई नस्लों के श्वानों ने हिस्सा लिया. उक्त प्रतियोगिता में कांड्रा निवासी कमलेश कुमार शर्मा के डॉग ने भी भाग लिया. डॉग का नाम लीली है, जो इंग्लिस मास्टिफ प्रजाति की है, इस प्रतियोगिता में लिली ने बेस्ट ऑफ ब्रीड खिताब अपने नाम किया.

त्तीसगढ़ में भी लिली ने हासिल किया खिताब

साथ ही छत्तीसगढ़ के भिलाई के बीएसपी ग्राउंड सेक्टर -7 में केसीआई के तरफ से डॉग शो का आयोजन किया गया. जिसमें लिली ने दो बार सीसी एवं दो बार बीओबी का पुरस्कार हासिल किया. इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के श्वानों ने भाग लिया था. लिली ने दो बार सीसी एवं दो बार बीओबी का खिताब हासिल करने के बाद लिली का नाम खूब चर्चा में है. इसने दूसरे राज्य में भी अपना परचम लहराया है. धनबाद के साथ- साथ छत्तीसगढ़ में भी लिली ने खिताब हासिल किया. ग्रामीण क्षेत्र की लिली ने शहरों और महानगरों के श्वानों को मात देकर न केवल आयोजकों बल्कि स्वान के प्रेमियों को भी चौंका दिया है लिली के इस कारनामे से उसके मालिक कमलेश शर्मा काफी उत्साहित है उन्होंने बताया लिली ने मेरा सपना साकार कर दिया मैं इसे और अधिक प्रशिक्षित करने पर ध्यान दे रहा हूं ताकि नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में लिली अपना जलवा बिखेर सके.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *