कांड्रा/ कांड्रा थाना अंतर्गत बीती देर रात बड़ा हादसा टला है। तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने कांड्रा मोड़ स्थित वन विभाग के बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए बाउंड्रीवाल के दीवाल में घुस गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस घटना से चालक बाल बाल बच गया वही चालक को हाँथ में हल्की चोट आई है । मिली जानकारी के अनुसार घटना आधी रात की है। ट्रक क्रमांक JH 05P 5701 का चालक ने कांड्रा मोड़ स्थित वन विभाग के बाउंड्रीवाल में ट्रक घुसा दी। चालक द्वारा ट्रक को तेज रफ्तार से चलाते हुए बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक बाउंड्री वाल में फंस कर रह गई। बताया जा रहा है कि ट्रक सरायकेला की ओर से आ रही थी
Categories: