जमुई बिहार/ चुन्ना कुमार दुबे/ पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में हर तरफ इंस्पेक्टर राज है. विधायक की औकात नहीं कि सरकार से कोई सवाल पूछे. आलम ये है कि बेतिया से लेकर नालंदा तक लोगों की हत्या हो रही है. मधेपुरा से लेकर भागलपुर और बांका में जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं लेकिन सरकार तमाशा देख रही है
जमुई: बिहार में कानून व्यवस्था और जहरीली शराब पीने से मौत को लेकर विपक्ष हमलावर है. इसी क्रम में पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेतिया से लेकर नालंदा तक अपराधियों का बोलबाला है बेकसूरों को मारा जा रहा है, लेकिन ये सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि जो आज बिहार की स्थिति है, उसमें कोई सुरक्षित नहीं है. अंग्रेजों के जमाने से भी बुरी स्थिति है नीतीश सरकार पर हमला: बांका जाने के क्रम में जमुई में पत्रकारों से बात करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सरकार पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि बालू माफिया ने मुखिया पति को बम से उड़ा दिया. आठ साल की बच्ची को बलात्कार करके मार दिया. अमरपुर में लगभग 50 लोग शराब से मरे है और वहां के डीएम कहते हैं कि हार्ड अटैक हुआ है. पत्रकारों को जेल भेज देते हैं. अफसरों की ओर से बिहार में आतंक का माहौल है बिहार में इंस्पेक्टर राज: पप्पू यादव ने कहा कि मैंने इतना बड़ा इंस्पेक्टर राज धरती पर नहीं देखा है. होली के दिन सात मर्डर हुआ. नालंदा में पुलिसिया जुर्म था. चानन में आठ साल की बच्ची को बलात्कार कर जिंदा जला दिया गया. उन्होंने कहा कि आज जो हालात हैं, उसमें गरीबों और कमजोरों की आजादी चाहिए.
एमएलसी चुनाव में नेता मस्त: जाप प्रमुख ने कहा कि ये नेता लोग आजकर एमएलसी के चुनाव में मस्त हैं. जिसके पास जितना पैसा, उतनी खरीदारी. हर माफिया और हर आपराधी चुनाव लड़ रहा है. एमएलसी का दो करोड़ लो सपोर्ट दो, कोई 10 हजार में तो कोई 5 लाख में बिक रहा है. विधायकों की औकात नहीं है कि सरकार से कोई सवाल पूछे.
[