अपने आवास पर मृत पाया गया बीसीसीएल कर्मी करण बाउरी।

0 Comments

तिसरा | चांदकुइयाँ के रहने वाले करण बाऊरी 53 वर्षीय बीसीसीएल में फिटर के पद पर कार्यरत थे अपने निवास स्थान पर मृत पाए गए। वे अपने निवास स्थान पर अकेले ही रहते थे। आपको बता दें कि पिछले एक दिन से वह घर के बाहर नहीं निकले लोगों को शक होने पर इसकी सूचना तीसरा थाना प्रभारी को दिया और फोन करके इसकी जानकारी उसके पुत्र को दिया। लोगों ने जब घर खोल कर देखा तो आंगन में मृत पड़े थे। लोगों ने बताया कि वह बहुत अधिक शराब का सेवन करते थे हो सकता है कि इसी के कारण उसकी मृत्यु हो गई हो। मृतक के चेहरे पर चोट का निशान है। पुत्र दिलीप बाऊरी ने बताया कि हमलोग मोहतोर तोलडीह पुरूलिया बंगाल के रहने वाले हैं पिताजी होली में गांव गए थे उसके बाद यहां पर आ गए थे उनसे बीच-बीच में बात होती थी लेकिन एक दिन से बात नहीं हुई आज ही उनके पास फोन गया तब जाकर वह यहां पर पहुंचे। मृतक अपने पीछे एक पुत्र और चार पुत्रियों सभी शादीशुदा है। मौके पर तीसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार और महावीर प्रधान पहुंचे ।तीसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया जा रहा है पोस्टमार्टम होने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों को बताया जा सकता है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *