बोकारो/ झालबदा,प्रखंड चंदनकियारी, में झारखण्ड मानव कल्याण सोसाइटी के नेतृत्व में उषा कैवर्त एवम उषा कैवर्ट की अध्यक्षता में निः शुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामा शीश चौहान एवम बंगाल प्रभारी अमित नोनिया द्वारा सम्पन्न हुआ।
सिलाई सेंटर उद्घाटन कार्यकर्म को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा आज की भौतिक युग में पैसे का बहुत बड़ी समस्या है। आर्थिक आजादी दिलाने के लिए वंचित समाज की मैं वंचित समाज की महिलाओ को आर्थिक आजाद दिलाने के निः शुल्क सिलाई सेंटर खोल कर सिलाई का काम सीखा के रोजगार से जोड़ने का काम कर रहा हु। जब तक देश में वंचित समाज की महिलाओ को आर्थिक आजादी नहीं मिल जाते है तब तक देश की विकास नही हो सकता। देश की विकास करने के लिए सभी महिलाओ को रोजगार करना होगा । हमारी सोसाइटी का लक्ष्य है धनबाद जिला में कमसे कम1000 एक हजार घरों में आर्थिक आजादी दिलाकर देश की विकास में हाथ बटाने का योगदान दे।
प्रशिक्षण प्राप्त ,चंपा कैवर्त, उषा कैवर्त, काजल कैवर्त, टुंपा देवी, जब देवी, भारती कैब्रत, पिंकी कैवर्त, पार्वती देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी नियति कुमारी, रुपका कुमारी, बिना कुमार सहित लगभग 40 महिलाओ ने नामांकन कराए।