जमुई/ बिहार/संवाददाता/चुन्ना कुमार दुबे/ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल उप चुनाव में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाने – माने फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से लोकसभा उप चुनाव का टिकट दिया गया है। वहीं बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
उल्लेखनीय है कि बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट बाबुल सुप्रियो के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी , परिणामस्वरूप यहां उप चुनाव कराना पड़ रहा है। इसके अलावा टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद बालीगंज विधानसभा सीट खाली हुई है , अब यहां भी उपचुनाव कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि बंगाल में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को उप चुनाव होना है। इन दो दिग्गजों के चुनाव में उतरने से सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। इस बार देखने वाली बात यह होगी कि इन सीटों पर भाजपा को सफलता मिलती है या टीएमसी को। हाल के चुनावों में टीएमसी के प्रदर्शन को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा इस बार बाजी मार सकते हैं। वहीं बाबुल सुप्रियो को भी सेफ सीट दी गई है। यहां टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद उप चुनाव कराने की घोषणा की गई है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उप चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो को पार्टी ने बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। जय हिंद , जय बांग्ला , जय मां- माटी- मानुष।