धनबाद / जहां आज के जमाने में शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है वहां पर प्रतिभा को तलाशती एक संस्थान गरीब बच्चों और महिलाओं को शिक्षा देने पर काम कर रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं धनबाद के टॉपर क्लासेस की जहां पर कक्षा 6 से लेकर पीजी तक की पढ़ाई होती है साथ ही साथ डिफेंस, रेलवे, एनटीपीसी, कंपटीशन की तैयारी भी कराई जाती है और कम्प्यूटर शिक्षा भी दी जाती है। टॉपर क्लासेस के डायरेक्टर रोहित सर ने बताया कि अभी उनके संस्थान में कुल 80 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। साथ ही साथ स्वयं सहायता समूह और सफाई कर्मचारी महिलाओं को भी बस्तियों में जाकर फ्री इवनिंग क्लासेस कर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। भविष्य में स्लम एरिया में और ग्रामीण क्षेत्रों में भी टॉपर क्लासेज निशुल्क शिक्षा केंद्र खोलने पर विचार हो रहा है।