उपलब्धियों को ध्यान में रख विशेष भत्ता दे प्रशासन- डी के पांडेय

0 Comments

महाप्रबंधक से मिले ईसीआरकेयू के शीर्ष नेतृत्व

धनबाद / ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को महाप्रबंधक हाजीपुर के धनबाद आगमन पर उनसे मिलकर रेलकर्मियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों से युक्त एक ज्ञापन सौंपा. महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने यूनियन द्वारा रखे गए मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और इसके व्यापक समाधान का आश्वासन दिया. श्री पांडेय ने धनबाद मंडल द्वारा माल लदान और राजस्व अर्जित करने के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने के आलोक में यहाँ के कार्यरत कर्मचारियों को विशेष भत्ता देने की मांग रखी. 
          प्रतिनिधिमण्डल में शामिल ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि महाप्रबंधक के समक्ष धनबाद मंडल के सुदूरवर्ती इलाके में अवस्थित फफराकुंड, महदैया, मिर्चाधूरी स्टेशनों पर पेयजल उपलब्ध कराने, जिन रेलकर्मियों को बैटरी की आपूर्ति की जा रही है उन्हें बैटरी भत्ता देने, रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाले बैटरी भत्ता में उचित वृद्धि करने, धनबाद रेल अस्पताल में बाहर से आने वाले बीमार रेलकर्मियों और उनके परिचारकों के लिए वाशरूम युक्त विश्राम हाल बनवाने, बरकाकाना अस्पताल में रात्रि में चिकित्सक की उपलब्धता निश्चित करने, पैथोलॉजी जांच के संविदा नियमों को सरल बनाने,  धनबाद अस्पताल के अलावे चोपन, बरवाड़ा, पतरातु, बरकाकाना तथा कोडरमा अस्पताल में ए वन लेवल की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था करने,रनिंग कर्मचारियों को एम ए सी पी के तहत 4600 तथा 4800 ग्रेड पे देने, इंजिनियरिंग कर्मचारियों सहित कैरेज, विद्युत, डीजल व विद्युत शेड के कर्मचारियों को सेफ्टी शू मुहैया कराने, जी डी सी ई परीक्षा परिणाम में समुचित संशोधन कर छूटे हुए अभ्यर्थियों को अवसर देने, निर्माणरत बहुमंजिला भवनों में लिफ्ट और सुरक्षित पार्किंग की सुविधा प्रदान करने तथा इंजिनियरिंग कर्मचारियों के सर्विस स्थापना संबंधित सभी रिकॉर्ड को मंडल स्तर पर कार्मिक विभाग के अधीन करने की मांग रखी गई है. 
          इस अवसर पर सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, टी के साहु, सोमेन दत्ता,ए के दा,नेताजी सुभाष, चमारी राम,बी के झा,पी के सिन्हा,एन के खवास,पिंटू नंदन और मीणा कुण्डू उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *