धनबाद। गोविंदपुर के लालबंगला निवासी नीतू शंकर को देवघर में अखिल भारतीय मध्यदेशिय वैश्य समाज के प्रांतीय अधिवेशन में महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
नीतू शंकर वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा के जिला महामंत्री भी है,और वह समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रहती है।
श्रीमती ने कहा बाबा नगरी के पावन भूमि देवघर में निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर समाज के सभी वरिष्ठ, महिलाओं युवाओं को आभार व्यक्त किये।
नीतू ने बताया की जिस भरोसे के साथ आप सभी ने मुझे नया दायित्व सौंपा उस भरोसे को कायम रखने का प्रयास करुँगी,साथ ही साथ समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने का भी पूरा जोर प्रयास करुँगी, और आप लोगो का भरोसा मे खरा निकलूंगी सही साबित होंगे।
Categories: