श्री लक्ष्मी सिलाई सेंटर का हुआ उद्घाटन

0 Comments

धनबाद/ जोड़ा फटक, चांदमारी चेकपोस्ट श्री लक्ष्मी सिलाई सेंटर उद्घाटन कार्यकर्म श्रीमती आशा देवी (ट्रेनर) की अध्यक्षता में संपन्न हुई, मुख्य रूप से झारखण्ड मानव कल्याण सोसाइटी के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष ,रामा शीश कुमार, धनबाद डालसा प्रतिनिधि हेमराज चौहान, बबिता देवी, और सुमंती कुमारी उपस्थित हुए।
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा वंचित समाज की महिलाओ के उत्थान के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है परंतु जानकारी के आभाव के कारण लाभ नहीं ले पाते है।विस्तार पूर्वक सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विस्तार से समझने का परियाश किए।
प्रदेश अध्यक्ष ,रामा शीश कुमार ने कहा हमारी सोसाइटी वंचित समाज की महिलाओ के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है उसी योजना में से एक योजना ” सिलाई सेंटर” के मध्यम से वंचित समाज की महिलाओ को सिलाई की प्रशिक्षण दे कर रोजगार से जोड़ने का अभियान चला रहा हु। आज हमलोग झारखण्ड से चल कर बिहार के कई जिला में भी इस योजनाओं का लाभ लोग ले रहे है। तीन महीने सिलाई की प्रशिक्षण लेने के बाद सभी को सिलाई मशीन मुहईया करते है फिर घर पर ही सिलाई का काम देकर आर्थिक आजादी दिलाता हु। और विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का परियश करता हु। सिलाई प्रशिक्षण के बाद हमारी सोसाइटी गरीब बच्चो की गुणवाकत पूर्ण पढ़ाई के लिए निः शुल्क कोचिंग सेंटर खोल कर सेवा देता हु। देश हो या राज्य दोनो के विकास के लिए एनजीओ का बहुत बड़ा योगदान होती है।
उदघाटन समारोह में भाग लेनेवाले, रंजित पाली, आरती कुमारी, संजीता पाली, । पूजा कुमारी, रीता कुमारी, मुनमुन देवी, क्रांति देवी, ममता देवी, रिंकी कुमारी, लीला देवी, गौरी कुमारी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, गायत्री कुमारी, प्रियंका कुमारी, पुष्प कुमारी, ललिता कुमारी, मंजू कुमारी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *