कांड्रा में मोबाइल टावर के विरोध में ग्राम सभा की बैठक, कहा किसी कीमत पर नहीं लगने देंगे टॉवर

0 Comments

कांड्रा / कांड्रा थाना क्षेत्र के हांडी भांग के ग्रामीण अपने गांव में मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में आवाज बुलंद करने लगे हैं ‌। इसके पीछे उनका तर्क है कि गांव में मोबाइल टावर लगने से कई तरह की बीमारियां साथ में लाती है ‌। इसी वजह से इस क्षेत्र के ग्रामीण एकजुट होकर अब गांव में लग रहे टावर (Mobile Tower) को लेकर विरोध के स्वर तेज कर दिया है ‌। इतना ही नहीं आज इसे लेकर ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया। गांव में आज बरगद के नीचे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान फूलचंद महतो ने की ‌।

मोबाइल टावर बीमारी लाती है: महतो

फूलचंद महतो का कहना है कि इस क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इसके लगने से टावर मोबाइल टावर से निकलने वाले तरंग से लोग और पशु बीमार होंगे जिससे भविष्य में कई तरह की बीमारियां का सामना गांव में रहने वाले ग्रामीणों को झेलना पड़ सकता है। ग्राम प्रधान फूलचंद महतो का कहना है कि मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी ने ना तो ग्रामसभा को जानकारी दिया, ना तो किसी जनप्रतिनिधि को इससे संबंधित जानकारियां दी सीधे उपायुक्त से आदेश लेकर कार्य प्रक्रिया शुरू कर दिया।

नियम संगत नहीं है इस गांव में मोबाइल टावर लगाया

साथ ही प्रधान ने कहा कि यह मोबाइल टावर लगाना नियम संगत नहीं है क्योंकि ग्राम सभा की अनुमति नहीं ली गई है। पांचवे शेड्यूल प्राधिकार के अंतर्गत आती है यह क्षेत्र आदिवासी मूलवासी बहुल क्षेत्र के अंतर्गत आती है इस क्षेत्र में पैसा कानून प्राधिकार के अंतर्गत आता है साथ ही यह गांव घनी आबादी वाले आदिवासी बहुल क्षेत्र है।

अब ग्रामीणों के विचार से तो यही लगता है कि आने वाले समय में टावर मोबाइल टावर लगाने वाले कंपनी को कई तरह के विरोध झेलना भी पड़ सकता है।

बैठक में ये रहे मौजूद
आदिवासी भूमि रक्षा समिति के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार
संग्राम मार्डी, रंजन महतो,कमलेश महतो,शंकर महतो, ,संतोष महतो,तारा पद महतो,लखन दास,जयदेव केवर्तो,कृषणा महतो,सतनारायण दास,रोहिण टुडू,सुकमार्डी,सुभास लोहार,वीरेन दास,मंजिता महतो,मोनिका महतो,सुलेखा महतो,गंगा केवर्तों,सुशीला देवी , सुनीता दास आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
 

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *