लोयाबाद / एकड़ा बॉसदेवपुर कोलियरी मे संयुक्त ग्रामीण मोर्चा के द्रारा प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया । जिसके अध्यक्ष विशाल चौधरी और उपाध्यक्ष मोनू खाँन ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरेश कुमार प्राइवेट ट्रान्सपोटींग मे स्थानीय विस्थापित वेरोजगार को रोजगार देने की मांग की ओर साथ ही वॉसदेवपुर कोलियरी को अपनी पाँच सुत्रीय मांग प्रस्तुत की । अगर प्रवंधन दस दिनो के अन्दर संयुक्त ग्रामीण मोर्चा की मांग को नही माना गया तो 5 मार्च को कम्पनी का चक्का अनिश्चितकालिन जाम किया जाएगा इस मौके पर अजय सोनकर धनंजय हाडी विशाल बाउरी विन्दीया देवी कलावती देवी अंजली नायक गीता देवी सोनी परवीन माया देवी तारा देवी सावित्री देवी मोजूद थी
Categories: