लोयाबाद/ लोयाबाद कनकनी मैगजीन ग्राउंड में एम के पी एल क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय शार्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।उद्घाटन मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता इम्तियाज
अहमद एवं सामाजिक युवा नेता हरेंद्र चौहान ने सयुंक्त रूप से फीता काट कर किया। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग भाग ले रही है। उद्घाटन मैच मदनाडिह बस्ती क्लब और स्टार एल्वेन मोहिलीडीह के बीच खेला गया। 6 ओवर के सीमित इस मैच में स्टार एल्वेन कल्ब के खिलाड़ियों ने 05 विकेट गंवा कर 56 रन बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए मदनडीह बस्ती क्लब की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 01 विकेट खो कर 57 रन बनाकर जीत हासिल कर ली ।खेल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले राजन कुमार को मैंन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले टीम की जर्सी लांच किया गया।
इम्तियाज़ अहमद व हलेंद्र चौहान दोनों नेताओं ने कहा कि खेल भाईचारे को बढ़ावा देता है साथ ही नेतृत्व की क्षमता प्रदान करता है। इस टुर्नामेंट को सफल बनाने में राजा अहमद राजा खान गुड्डू कुमार शमसेर अंसारी साहिल पांडेय साहिल पाठक दीपक कुमार दीपक सिंह राहुल कुमार लव कुमार राजेश कुमार गोपी कुमार पिंटू कुमार दौलत कुमार आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं।