पुलवामा शहीद सैनिकों को 50 फिट तिरंगे झंडे के साथ कैंडल जुलूस निकाल कर दी गई श्रद्धांजलि

धनबाद /भूली पुलवामा मै शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित भूली नगर के वासियों ने कुछ अलग ढंग से श्रद्धांजलि व्यक्त किया। सोमवार की संध्या सैकड़ों युवकों ने भूली बी ब्लॉक डॉ भीमराव अंबेडकर चौक से लेकर पूरे भूली क्षेत्र मैं कैंडल जलाकर लगभग 50 फीट तिरंगे झंडे लेकर भूली के विभिन्न क्षेत्रों में बी ब्लॉक होते हुए शक्ति मार्केट डी ब्लॉक झारखंड मोर सी ब्लॉक होते हुए पुनः बी ब्लॉक दुर्गा मंडप के समीप पहुंचकर पुलवामा अटैक में हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। रोटी बैंक के सदस्य ऋषभ राज कश्यप ने कहा। पुलवामा अटैक के हृदय विदारक मंजर को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन पुलवामा अटैक हुआ था। जिसमें हमारे कई जाबांज सैनिकों को शहीद होना पड़ा था। लोगों ने शहीद सैनिकों की याद में मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस मौके में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे सूरज सिन्हा, अभिमन्यु कुमार, ऋषभ राज, अशोक कुमार, मींटू कुमार, अनीश गुप्ता, फ्रूटी, विशाल साव, संतोष, पवन, राहुल, तथा मनोज दा इत्यादि लोग उपस्थित हुए थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *