लोयाबाद / जोगता थाना के पास कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो मुख्य रूप से मौजूद थे कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा जलेश्वर महतो को शॉल ओढाकर एवं फूलो की गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान पुलबामा हमले मे मारे गए सैनिको के सम्मान मे दो मिनट का मौन रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास सिंह एवं संचालन कृष्णा राम और धन्यबाद ज्ञापन हलीम अन्सारी ने किया कार्यक्रम मे जलेश्वर महतो ने आउटसोर्सिग कम्पनि को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यहाँ के स्थानिय वेरोजगार मजदूर को नियोजन ने दिया गया तो 16 फरवरी को कम्पनी के काम को अनिशचित कालिन ठप किया जाएगा जिसका जिमेवार वी०सी० सी० ल० और आउटसोर्सिग कम्पनी होगी लोयाबाद कांग्रेस के बरिष्ठ नेता राजकुमार महतो ने भी कम्पनी को चेतावनी देते हुए कहा कि कम्पनी स्थानीय वेरोजगार मजदूर को काम देने का बादा करके मुकर गया है कम्पनी के इसी बादाखिलाफी के विरूद्र कांग्रेस पार्टी 16 फरवरी को कम्पनी का चक्का जाम करेगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे राहुल चौहान डब्लु पासबान रवि चौहान कारू गुप्ता गणेश यादव विनोद सिंह शंकर दास एवं अन्य लोग मौजूद थे