पुलवामा सहीदो को मोमबत्ती जलाकर दिया गया श्रद्धांजलि।
धनबाद/ जब पूरी दुनिया के लोग वैलेंटाइन डे मना रहा है,तब कड़ाके की ठंड में समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के सदस्यों ने धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर में शाम 6:00 बजे असहाय,गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन का पैकेट बांटकर वैलेंटाइन डे मना रहे हैं, वेलेंटाइंस डे था इसलिए जरूरतमंदों को गर्म और पौष्टिक खाना दिया गया,जिसमें गरम गरम पूरी सब्जी और बुंदिया शामिल था,और एक पैकेट में एक व्यक्ति का पर्याप्त भोजन दिया गया,आज का सेवा का पैकेट का दान,संस्था के founder सदस्य सह मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास, अपने पिताजी के पांचवी पुण्यतिथि पर डोनेट किए। इस मौके पर नीलकमल खवास ने अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच खाना का पैकेट बांटे। फिर कार्यक्रम के अंत में पुलवामा शहीदों के याद में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष,राबिन चटर्जी,सतीश कुमार सिंह,समीर सरकार,अरबिंदो बनर्जी,अभय कुमार,दीपांकर बनर्जी,राजीव कुमार शर्मा,घनश्याम चौहान, राजू प्रसाद साव, अजय कुमार चौधरी, बिस्वाजीत मुख़र्जी,गौरीशंकर पांडे और नील कमल खवास बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।