मुंगेर।संचु फिल्म्स के बैनर तले निर्माणाधीन भोजपुरी फ़िल्म तेरे इश्क़ में मरजावाँ की शूटिंग समाप्त की गई।मुंगेर व बिहार के अन्य क्षेत्रों में पूरी फिल्म की शूटिंग की गई।जिसके निर्माता सुजीत सुमन हैं।फ़िल्म में राहुल सिंह राजपूत,श्वेता शर्मा,सोना पांडेय,विक्टर सिंह,बाली बलराम,अजय सिन्हा,आरती झा व अन्य ने अभिनय किया हैं।निर्माता सुजीत सुमन ने बताया कि यह उनकी छठी फ़िल्म हैं और इससे पूर्व वे पाँच फिल्मों का निर्माण कर चुकें हैं।जो पूर्णतः मनोरंजक व पारिवारिक हैं।फ़िल्म हॉरर और रोमांटिक कहानी पर आधारित हैं।शूटिंग समाप्ति के साथ ही बहुत जल्द फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन भी किया जाएगा।जबकि,आगामी माह में इसी वर्ष फ़िल्म रिलीज भी की जाएगी।फ़िल्म के निर्देशक सूरज राजपूत,सहायक निर्देशक दीपक गुप्ता व डीओपी आकाश गुप्ता हैं।