राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के बैनर तले करकेंद्र नेहरू पार्क मे बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन

लोयाबाद/ राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के बैनर तले करकेंद्र नेहरू पार्क मे रविवार को बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश कुमार, व संचालन बिनोद पासवान तथा धन्यवाद ज्ञापन केदार पासवान ने किया। विभिन्न क्षेत्रों के लोग इस बैठक में शामिल हुवे।बैठक में डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर विशेष चर्चा कर विचार विमर्श किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए नरेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच संगठन को पूरे जिले ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में करनी है जो हम सब मिलकर और कंधे से कंधा मिलाकर करने की आवश्यकता है जिसपर हमलोगों को एक साथ मिलकर संगठन को मजबूती देने का काम करना है।वही लोजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष अशा रॉय नेकहा कि महिला के अधिकार और सम्मान और समाज के शोषित बच्चे की शिक्षा अधिकार मिले। इस मौके पर रामजी पासवान,बिनोद चौधरी,रामएकबाल कुशवाहा, नागदेव राम,रमेश राजक, केदार पासवान,करू गुप्ता, पंकज गुप्ता,अरुण पासवान,बसंत कुमार,मिन्टू पासवान,प्रेमनाथ गुप्ता, गणेश प्रसाद,राजेश पासवान, मनोज पासवान,आदि दर्जनों राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के सदस्यगण मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *