कांड्रा/ कांड्रा थाना अंतर्गत पिण्डरा बेड़ा समीप सर्विस रोड समीप बाइक सवार ने पैदल घर जा रहे एक युवक को बाइक सावर ने टक्कर मार दी टक्कर से युवक घायल हो गया युवक पिंडरा बेड़ा के कुम्हार पाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक पैदल सड़क के इस छोर से दूसरे छोर सड़क पार कर सर्विस रोड की तरफ आ रहा था वही एक बाइक सवार गम्हरिया से कांड्रा की ओर आ रहा था जैसे ही पिंडरा बेड़ा मोड़ सर्विस रोड के समीप पहुंचा की पैदल घर आ रहे युवक को
टक्कर मार दी । इस टक्कर से युवक घायल हो गया राहगीरों ने इसकी सूचना जेआरडीसीएल एम्बुलैंस को दी सुचना पाकर 108 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही जिस बाइक से युबक घायल हुआ था उसी ने घायल युवक को गम्हरिया के एक निजी अस्पताल इलाज के लिए लेकर चल गया । यह घटना संध्या 7 बजे की है।